विश्व आदिवासी दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासियों के हितों के लिए राज्य में चलाए जा रहे प्रयासों जनता के बीच रखा। इस अवसर पर वन भूमि पर बरसों से रह रहे लोगों को वन अधिकार पट्टा का वितरण करने के साथ आदिवासी अंचल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर दुर्ग जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा 10वीं उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले 3 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें धमतरी निवासी कुमारी दीपिका एवं रूपेश कुमार को एडीएम प्रकाश सर्वे ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।