कर्नाटक के शिमोगा में जबरदस्त धमाका, 6 लोगों की मौत की खबर, आला अफसर पहुंचे घटनास्थल पर
/ भिन्न छत्तीसगढ़
शिमोगा/रायपुर। देर रात शिमोगा में एक जबरदस्त धमाका होने की खबर सामने आई है। धमाके में 6 लोगों की मौत की खबर है और धमाका संभवत बारूद में ब्लास्ट से हुआ है। अभी तक दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। और घटना की जांच जारी है। यंहा बताना गैर जरूरी नहीं होगा कि कर्नाटक शिमोगा में पटाखों का बड़ा कारोबार होता है और पटाखा निर्माण यहां एकदम सामान्य बात है।