अच्छी खबर: जिले में संक्रमित मिलने में आई गिरावट, मृत्यु दर गिरी, आज 53 संक्रमित की पहचान, 21 हुए स्वस्थ
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी। प्रदेश के साथ साथ जिले में भी मृत्युदर कम हुई है,जो कि अच्छी खबर है प्रदेश और साथ ही जिले के लिए भी। नवंबर माह से जिले में संक्रमित और संक्रमण के चलते हुई मौतों की संख्या में गिरावट आई है। नवंबर माह के पहले संक्रमितों की संख्या प्रति दिन लगभग 100 और मौत रोजाना ही हो रही थी,जो कि इस माह औसत 40-50 तक आ चुकी है और साथ ही मौतों का भी आंकड़ा कम हुआ है। प्रदेश में प्रतिदिन 23 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। जिले में भी रोजना 1500 से 2000 लगभग टेस्टिंग की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले कोरोना का संक्रमण नहीं था,बाद में बढ़ा है। यहां मितानिनों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अच्छा कार्य किया है।
जिले में आज 53 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, साथ ही 21 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले से मिले संक्रमितों में आज नगरी से 2, गोबरा कुरूद से 1, चांदनी चौक राखी से 1, जरिया से 1, बाजार चौक भटगांव से 1, तरसीवा से 1, सुंदरगंज वार्ड से 2, दानीटोला से 1, आमदी से 1 ,खापरी से 1 ,भाटापारा भटगांव से 2 , नारी कुरुद से 1, टीचर्स कॉलोनी कुरूद से 8, सनसिटी कॉलोनी कुरूद से 1, केसीएमएचओ आफिस से 1,मिनीमाता चौक अनवरी से 1, सिंगपुर से 1,मोतिमपुर से 1, संजय नगर कुरुद से 1, ब्राह्मणपारा कुरूद से 1, भोथली से 1, पारसवानी कुरुद से 3,मंदरौद से 1,कारगिल चौक कुरुद से 1, पचरीपारा कुरुद से 1,अटल चौक करगा से 1,मोंगरा से 1, बगौदपारा राखी से 1, बारना से 1,पोस्ट ऑफिस कुरुद से 1,जीजामगांव कुरुद से 1, जयस्तंभ चौक कुरुद से 1 व अन्य जगहों से संक्रमित की पहचान हुई है। जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 5745 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 480 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 13 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 4 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 21 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, कुल 5176 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या 89 हो चुकी है। पिछले 4 दिनों से संक्रमण के चलते किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।