दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाएं कर सकेंगीं बेहतर शिक्षा हासिल, दो प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास को होगा निर्माण
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कोरिया। दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की प्रशासकीय स्वीकृति आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग ने दी है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र सोनहत एवं कटगोडी में एक-एक प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बन जाने से आदिवासी छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग ने सोनहत एवं कटगोडी में प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के लिए 3 करोड़ 83 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। सोनहत व कटगोडी में प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष है। विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग ने दोनों प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावासों को अपनी मंजूरी देकर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।