आरंग स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी व शास्त्री जी की जयंती
/ भिन्न छत्तीसगढ़
आरंग। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आरंग में गांधी व शास्त्री जी की जयंती 2 अक्टूबर को शाला विकास व प्रबंधन समिति के सान्निध्य में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई और स्वच्छता का संदेश दिया गया । छात्राओं द्वारा निर्मित ग्रीटिंग कार्ड जनहित में प्रदान किया गया व स्वच्छता का शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में गांधीजी व शास्त्रीजी के प्रेरक कायों को बताते हुए संस्था की प्राचार्य केरकेट्टा मैडम ने स्वागत भाषण से अतिथियों का सम्मान किया। व्याख्याता केपी वर्मा ने गांधी भजन का सस्वर वाचन किया। व्याख्याता हरमन बघेल ने स्वरचित कविता का पाठ किया। शाला विकास समिति अध्यक्ष चन्द्रकला साहू ने अपने उद्बोधन में गांधीजी व शास्त्रीजी के नक्शे कदम में चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भुखन लाल चंद्राकर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम धु्रव व आभार प्रदर्शन डी के राहंगडाले ने किया।