तेजस फाइटर जेट का फ्यूल टैंक खेत में गिरा, लगी आग, हादसा टला
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। फाइटर विमान का फ्यूल टैंक के गिरने से खेत में आग लग गई गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार तेजस फाइटर जेट का फ्यूल टैंक मंगलवार सुबह उड़ान भरने के दौरान कोयम्बटूर के पास खेत में गिर पड़ा। फ्यूल टैंक गिरने के कारण खेत में आग लग गई। फ्यूल टैंक गिरने के बावजूद पायलट ने विमान को सुरक्षित सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। सूत्रों के मताबिक अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान से फ्यूल टैंक कैसे गिर गया। वायु सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए है। खुले क्षेत्र में फ्यूल टैंक गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया।
बता दें कि तेजस भारत में विकसित किया जा रहा एक हल्का जेट लड़ाकू विमान है। हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित युद्धक विमान है। विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था।