पूर्व सहायक आरक्षक की तीर मारकर हत्या
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर/बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चिहका में बर्खास्त पूर्व सहायक आरक्षक बज्जि अटामी का शव मिला है। पूर्व सहायक आरक्षक को तीर मारकर हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने हत्या के वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि, मौके पर कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है, लेकिन क्षेत्र की संवेदनशीलता और हाल के दिनों में जिले में लगातार हत्या की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में एक पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या हुई है। अनुशासनहीनता के चलते पुलिस विभाग ने पूर्व सहायक आरक्षक को बर्खास्त किया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या नक्सलियों ने की है या फिर ये किसी रंजिश का नतीजा है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।