आबकारी अमले ने तीन जगहों से पकड़ी अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपियों को भेजा जेल
/ भिन्न छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा। आबकारी अमले ने मंगलवार को चाम्पा के ग्राम अफरीद थाना सारागांव में 1.5 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ कच्ची शराब को ज़ब्त की। इसी तरह ग्राम मुड़पार(पचौरी) में 40 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ कच्ची शराब को पकड़ा। इसमें आरोपी दिनेश गोंड गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। ग्राम नकटीडीह में भी कार्यवाही करते हुए आबकारी अमले ने 2 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ कच्ची शराब पकड़ी।