रोजगार सहायकों ने धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बेमेतरा। 105 रोजगार सहायकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर घड़ी चौक से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली गई। रैली में अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए और एसडीएम दुर्गेश वर्मा को ज्ञापन सौंप कर धरना प्रदर्शन का समापन किया। मांग पूरी नहीं होने पर 7 दिसंबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे। धरने में रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष मनोज गन्धर्व ने कहा कि हमारी नियुक्तिया 2008 की है। न्यूनतम वेतनमान से वेतन दिया जाता है, सरकार की विभिन्न कार्यों को हम करते हैं। बीते समय हमारी समस्याओं को लेकर विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे चुके हैं, जिनमें हमारी मांग ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण प्रदान किया जाए। जिन ग्राम पंचायत को नगर निगम, नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है। वहाँ के रोजगार सहायक को सेवा पर रखा जाए। जैसे अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर आज तक कोई विचार नहीं किया गया है, जिसके चलते हम आंदोलित हुए है, मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।