रायपुर रेल मंडल में डॉ. विपीन वैष्णव ने संभाला मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) का कार्यभार
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। डॉ. विपीन वैष्णव ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) के पद का कार्यभार 21 नवंबर को डॉ. आर.सुदर्शन से ग्रहण किया। डॉ. आर.सुदर्शन का स्थानांतरण दक्षिण मध्य रेलवे में हो गया है। विदित हो कि डॉ. विपीन वैष्णव भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा-2012 बैच के अधिकारी हैं। डॉ. विपीन वैष्णव पूर्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक व मंडल परिचालन प्रबंधक नागपुर मंडल, एरिया मैनेजर भिलाई और मंडल वाणिज्य प्रबंधक रायपुर मंडल के पदों पर कार्य कर चुके हैं।