Video: जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉक डाउन,अतिआवश्यक सेवाओं को दी जाएगी छूट
/ भिन्न छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा। जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है। जिले के सभी 15 नगरीय निकाय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। गुरुवार आधी रात से लॉक डाउन लागू होगा। इस संबंध मे एसपी पारूल माथुर ने बताया कि यह अब तक का सबसे कड़ा लॉक डाउन होगा और केवल अतिआवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।