संदिग्धों को टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंचाने में जिला और पुलिस प्रशासन को करनी पड़ रही मशक्कत
/ भिन्न छत्तीसगढ़
राजनांदगांव। जिले के अन्य क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों के मिलने में कमी आई है। वहीं शहर के लखोली,सेठी नगर व राहुल नगर में संदिग्धों को हॉस्पिटल तक टेस्ट के लिये पहुचाने में जिला व पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग घरों में ताला बंद कर खेतों की तरफ से दूसरे मोहल्ले में चले जाते हैं जबकि यह क्षेत्र अति संक्रमित क्षेत्र है। स्वास्थ्य विभाग भी यहां कैम्प लगाकर सर्वे का कार्य लगातार कर रहा है।