बंद कमरे में मिली पति—पत्नी और बच्चों की लाश, जांच में जुटी पुलिस
/ भिन्न छत्तीसगढ़
तिल्दा नेवरा/रायपुर। राजधानी से लगे तिल्दा नेवरा में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नेवरा में रहने वाले पंकज जैन, उनकी पत्नी रुचि जैन, बच्चे बिट्ट और भैय्यू का शव पुलिस ने उनके घर में बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक पंकज जैन व्यापारी था और वह नेवरा से आना-जान करता था। बीती शाम तक जब उनके घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नेवरा थाने की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घर का दरवाजा तोड़ने के बाद चारों की लाश पुलिस ने बरामद की गई। घटना स्थल पर आईजी ओपी पाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे थे।