निगम संस्कृति विभाग द्वारा मिनी माता की पुण्यतिथि पर 11 अगस्त को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष राधेश्याम विभार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम संस्कृति विभाग ने 11 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे मिनी माता के प्रतिमा स्थल के समक्ष राजधानी शहर के मिनी माता नया बस स्टैण्ड परिसर पंडरी में उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनके संबंधित प्रतिमा स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण व ससम्मान प्रतिमा की साफ-सफाई व्यवस्था, प्रतिमा स्थल के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था, प्रतिमा की सादर पुष्प सज्जा कार्यक्रम स्थल में आवश्यकता के अनुरूप पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी।