कोविड केयर सेंटर से देंगे कोरोना को मात, सैनिटाइजिंग के साथ तैयार हुआ अस्पताल
/ भिन्न छत्तीसगढ़
भिलाई। कचांदूर स्थित कोविड केयर सेंटर से कोरोना को मात दी जाएगी। जिले में बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला और निगम प्रशासन ने कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पिटल परिसर को महज चंद दिनों में कोविड केयर सेंटर बनाया है। आज नगर पालिक निगम की टीम ने मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पिटल बिल्डिंग के एक-एक वार्ड को सैनिटाइज किया। कलेक्टर डाॅ़.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के मुताबिक कोविड केयर सेंटर में बाहरी एवं अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बेरिकेटिंग एवं पार्टीशन कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। बहुत जल्द यहां कोविड-19 के मरीजों को रखा जाएगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हास्पिटल परिसर में कई जगहों पर टचलेस सेंसरयुक्त हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है। इसी प्रकार शुद्ध पानी के लिए हर वार्ड में नया आरओ मशीन, टायलेट की अच्छी तरह से सफाई के लिए फ्लश लगाया गया है। इन कार्यों का निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त तरूण पाल लहरे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित मौजूद थे।