कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, पंडरी जिला अस्पताल में वार्ड बॉय हेमंत दुबे को लगा पहला टीका
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोविड टीकारण की शुरुआत हो चुकी है। पंडरी जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय हेमंत दुबे को पहला कोरोना टीका लगाया गया। दूसरा टीका सफाईकर्मी चितरु ठापर को लगया गया। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्करों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत रायपुर जिले में 5 स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण की शुरुआत हुई है। इनमें एम्स हॉस्पिटल, पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल पंडरी, एनएच एमएमआई हॉस्पिटल और मिशन हॉस्पिटल तिल्दा शामिल है। टीकाकरण कार्य के लिए प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में दो-दो वैक्सीनेटर, दो-दो निगरानीकर्ता, दो-दो रिकार्ड जॉच कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मोबलाइजर और प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रायपुर जिले के हितग्राहियों को टीकाकरण करने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 18700 डोजेज प्राप्त हुई है।