रुस में अगले सप्ताह से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान,राष्ट्रपति पुतिन ने दिए आदेश
/ भिन्न अन्तराष्ट्रीय
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले सप्ताह से देश में 'बड़े स्तर पर' कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अगस्त महीने में रूस ने दुनिया में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी तैयार करने का ऐलान कर दिया था। राष्ट्रपति पुतिन का आदेश ऐसे समय आया है जब देश में कोरोना से रोजाना रिकॉर्ड 589 मौतें हो रही है। इसलिए रूस जल्द से जल्द देश में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर रहा है। पुतिन ने कहा कि रूस ने अगले कुछ दिनों के भीतर 2 मिलियन वैक्सीन खुराक का उत्पादन किया है। रूस ने पिछले महीने कहा था कि अंतरिम परिणामों के अनुसार उसकी स्पुतनिक वी वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 92 प्रतिशत तक प्रभावी है। पुतिन ने अधिकारियों से कहा, 'मैं आपसे काम को इस ढंग से ऑर्गनाइज करने का आग्रह करता हूं कि अगले सप्ताह के अंत तक हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू कर सकें। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि देश में शिक्षकों और मेडिकल स्टाफ को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। गोलिकोवा ने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण दिसंबर में स्वैच्छिक आधार पर शुरू हो सकता है। रूस ने शुरुआती दौर में क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण पूरे किए बिना भी टीके के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी थी। इसको लेकर उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था। भारत में भी रूसी टीके स्पूतनिकवी के परीक्षण हुए हैं। रूस के कोरोना वायरस वैक्सीन का भारत में तीसरे चरण का ट्रायल रेड्डी लैबोरेटरी कर रही है।