ठेकेदारों ने 4 सूत्रीय मांगों पर किया शासकीय काम बंद
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। कॉन्ट्रक्टर्स एसोसिएशन कांकेर जिला इकाई ने तीन दिन की रॉयल्टी सहित ठेकेदारों को आ रही दिक्कतों के संबंध में 4 सूत्रीय मांगों पर शासकीय निर्माण कार्य बंद किया है। जिले के समस्त पंजीकृत ठेकेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को बाईपास सड़क निर्माण कम्पनी ने भी अपना समर्थन ठेकेदारों को दिया और अपना कार्य को बंद रखा। संघ के जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि शासन प्रशाासन हमारी मांग जल्द पूरा नहीं करती तो आगे भी उग्र आन्दोलन करते हुए ठेकेदारों के द्वारा जिला एवं प्रदेश स्तरीय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आलोक तिवारी, बाबा ठाकुर, तरूण राय, शैलेश शर्मा, बलवंत सिंह, पीयूष कश्यप, द्वारका सोनी, नीतिन दवे, फराज खान, दादु तिवारी, रवि यादव, सागर चोपड़ा, शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त ठेकेदार उपस्थित रहे।