कांग्रेस विधायक अरुण वोरा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। दुर्ग विधायक अरुण वोरा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने रैपिड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कापोर्रेशन के अध्यक्ष एवं विधायक वोरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कोविड का लक्षण महसूस होने पर उन्होंने आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपील की है कि विगत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी टेस्ट कराएं। स्वयं व परिजनों का ध्यान रखें। बता दें कि विधायक अरुण वोरा ने बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल थे।