31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, एक्सीडेंट के समय सहायता करने वाले व्यक्तियों का किया गया सम्मान
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी। 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन का कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में आयोजित हुआ। यातायात एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी पोस्टर का प्रदर्शनी लगाया गया तथा नुक्कड़ नाटक एवं रिदम राग रंग रॉक बैंड पार्टी के द्वारा नाटक व संगीत के माध्यम से समापन समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान यातायात नियम, सड़क सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले आम नागरिकों, शासकीय जिला अस्पताल की टीम, रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर, रिदम राग रंग बैंड पार्टी के सदस्यों एवं जिला स्तर पर चयनित गुड सेमेटिरनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा निबंध, स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के द्वारा अपने उद्बोधन में जीवन की रक्षा सुरक्षा स्वयं के हाथों में होती है और यातायात के नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन के सभी दस्तावेज एवं ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, मद्यपान कर वाहन नहीं चलाने व यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करने हेतु समझाइश दिया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं को यातायात स्टॉल में यातायात नियमों व संकेतों यातायात उपकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने बताया गया।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन के अंतिम क्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि हमें सड़क पर अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए जब कम्युनिटी मूवमेंट बनता है तो लोग अपने आप जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों से जुड़ने लगते हैं केवल एक सप्ताह में ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया गया। पुलिस के इस सार्थक प्रयास से जिले के लोगों में यातायात नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई और अब लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है जब हम जीवन और इसके सुरक्षा के महत्व को समझ सकते हैं और इस बात पर विचार करते हुए यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पाएंगे बल्कि दूसरों की भी रक्षा कर पाएंगे, संबोधित कर उपस्थित अतिथि गणों का आभार प्रदर्शित करते हुए यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, नम्रता गांधी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी, बी. पी. राजभानु पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी, सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक अजाक धमतरी, अनुराग मसीह सभापति नगर पालिक निगम धमतरी, दिलीप अग्रवाल अपर कलेक्टर धमतरी, मनीष मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, गौरव साहू जिला परिवहन अधिकारी धमतरी, आशीष टिकरिहा आयुक्त नगर पालिक निगम धमतरी, प्रभारी निरीक्षक सत्यकला रामटेके, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक उमेंद टंडन, थाना प्रभारी केरेगांव निरीक्षक गगन वाजपेई, रक्षित निरीक्षक के देवराजू, सूबेदार रेवती वर्मा एवं यातायात तथा थाना सिटी कोतवाली के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।