खुर्सीपार में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण, महापौर ने किया भूमिपूजन
/ भिन्न छत्तीसगढ़
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 31 संत रविदास प्रांगण में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। कार्य की शुरुआत करने महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा तुलसी साहू पहुंचे। निर्मित होने वाले भवन में एक बड़ा हॉल होगा, जिससे समिति के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न आयोजन के लिए स्थान मिल पाएगा। कार्य की स्वीकृति दिलाने के लिए समिति के अध्यक्ष शिव बचन भारती, सचिव विनोद भारती, कोषाध्यक्ष जगत किशोर, कार्यकारिणी अध्यक्ष भोला भारती, संरक्षक हीरालाल, सेवा समिति के अध्यक्ष महंगी रामा निराला, उपाध्यक्ष राम भवन निरंकारी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर विनोद कुमार, सदस्य प्यारेलाल ने महापौर का धन्यवाद ज्ञापित किया। देवेंद्र यादव ने भूमि पूजन के दौरान कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप सामाजिक और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। समिति की बहुप्रतीक्षित मांग भवन की थी जिसे आज पूरा किया जा रहा है। धार्मिक कार्य के आयोजन मंदिर प्रांगण में हर मौसम में किए जा सकेंगे। क्षेत्र वासियों एवं समिति को एक बेहतर स्थल मिल पाएगा।