कलेक्टर पहुॅचे कोविड-19 अस्पताल, मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर/बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बालोद के कोविड-19 अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने भोजन,नाश्ता, चाय समय पर मिलने तथा साफ-सफाई व इलाज आदि की जानकारी मरीजों से ली। कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि जो भी समस्याए हैं, उसे हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज कराए और प्राथमिकता के आधार पर उसका निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने अस्पताल में नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने भर्ती मरीजों का प्रतिदिन ऑक्सीजन लेवल जॉच करने तथा ब्लड प्रेशर और शुगर का भी नियमित जॉच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि वे भर्ती मरीजों का नियमित रूप से निगरानी करें। इस अवसर पर तहसीलदार रश्मि वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।