ठंड का प्रकोप जारी उत्तर भारत में पारा लुढ़का, कोहरा छाया, मैदानी इलाको में भी ठंड का कहर जारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के अलावा मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है। उत्तर भारत में पारा बहुत तेजी से नीचे लुढ़का है और 6 से 9 डिग्री के बीच आ गया है। ठंड के प्रकोप से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के बहुत से शहरों में कोहरा छाया हुआ है। कोहरे से आवागमन में बाधा पड़ रही है। विजिबिलिटी काफी कम हो गई है जो सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं को जन्म दे रही है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर साफ साफ नजर आ रहा है। और ऐसा लगता है कि ठंड कुछ दिन और कहर बढ़ पाएगी।