चीन से बातचीत, मैं सीमा पर तनाव कम करने पर जोर चीन का अड़ियल रवैया, भारत ने कहा- आक्रमक होना आता है
/ भिन्न राष्ट्रीय
दिल्ली/रायपुर। सीमा पर तनाव कम करने के लिए चीन से चल रही नौवें दौर की बातचीत में भी कोई खास नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है। चीन अपने अड़ियल रवैये पर कायम है फिलहाल उसके सुधारने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। इधर बातचीत कोई नतीजा निकलता ना देख भारत के सैन्य अधिकारियों ने भी कहा है कि आक्रामक होना हमें आता है। और हम पूरी तरह हर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है