बच्चों ने दिया संदेश, बना चर्चा का विषय, जानिए क्या....
/ भिन्न छत्तीसगढ़
अंबिकापुर। होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के बच्चों ने अजीबोगरीब प्रयोग किया है,जो शहर में चर्चा का विषय बन गया है। होलीक्रॉस के बच्चों ने समाज,सरकार और प्रोडक्ट के प्रोडूसर को प्लास्टिक बैन के लिए मैसेज देने एक अनोखा तरीका अपनाया। इन बच्चों ने बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनियों के पैकड उत्पाद के पाउच, जो खाने के बाद फेंक जाते है उन्हें इकट्ठा किया। यही नहीं बल्कि सीस,पेंसिल,रबर,कटर जैसे सामग्रियों को भी कलेक्ट करना शुरू किया। 2 महीनों में अनयूज़्ड प्लास्टिक और बच्चों के द्वारा फेंकी गई सामग्री को एक जगह में एकत्र किया। बच्चों ने तमाम बड़ी कंपनियों के रैपर को इकट्ठा कर सभी कंपनियों के रैपर को अलग कर उन कंपनियों के पते पर पैकिंग कर वापस भेजा। इस संदेश के साथ कि आपके प्रोडक्ट को तो हमने यूज कर लिया पर इन प्लास्टिक का उपयोग हम क्या करें? यहीं नहीं बच्चे इन यूज्ड और अनयूज्ड पेंसिल,रबर को ज़रूरत मन्द स्कूली बच्चों में वितरित किया। इससे बच्चों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि महंगे प्रोडक्ट की सामग्री हम खाकर प्लास्टिक को यूं ही फेंक देते हैं वह कितना नुकसानदायक है। सरकार को भी इस पर कड़े निर्णय लेने की जरूरत है कि प्रोडक्ट करने वाली कंपनियों पर भी लगाम लगाए वरना प्लास्टिक बैन के नाम पर सिर्फ छोटे और गरीब तबके के दुकानदार ही छले और परेशान किए जाते रहेंगे।