Election Commission : मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बालोद। बाबू नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल में जिला मुख्यालय के छायर सेकेंडरी एवं आई टी आई के 350 बच्चों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाई और मतदाताओं को जागरूक किया गया बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया मानव श्रृंखला बनाने के साथ साथ ही मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा इस दौरान मतदान का वचन दिलाते हुए लोकतंत्र का है आधार वोट ना जाये कोई बेकार सहित अन्य मतदान प्रेरित नारे लगाए गए इस दौरान बच्चों में जमकर उत्साह देखने को मिला उक्त आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से शुरू हुई जो कि फव्वारा चौक , जयस्तंभ चौक होते हुए वापिस मैदान पहुंची उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से सहायक विकास खण्ड अधिकारी उमा ठाकुर, सहायक क्रीड़ा अधिकारी सपन जेना,रूपेश कश्यप, एलेन्द्र नाथ योगी,सुरेश शांडिल्य सहित अन्य मौजूद रहे।