Breaking : विकास निकले खुली गाड़ी में जनता से अपील करने, कहा-मिलकर कोरोना को देंगे मात
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय रविवार को खुली गाड़ी में सवार होकर निकले हैं। वे रायपुर में लागू होने जा रहे लॉक डाउन को सफल बनाने जनता से अपील कर रहे हैं। खुली गाड़ी में सवार होकर लाउडस्पीकर में एलाउंस कर वे जनता से कोरोना की चेन को तोड़ने में सहभगिता निभाने की अपील कर रहे हैं। विकास उपाध्याय 21 सितंबर रात 9.00 बजे से लेकर 28 सितंबर तक लागू होने वाले सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन कराने रविवार सुबह से सोमवार तक शहर भर में घूमेंगे। उन्होंने कहा है कि, बढ़ते संक्रमण की गति को कम करने जनता का साथ जरूरी है। इसलिए जनता के समक्ष आकर अपील कर रहे हैं।