Breaking: प्रदेश में 300 से अधिक कोरोना मरीज मिले, राजधानी में एक्टिव केस 1500 के पार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 99
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को भी प्रदेशभर में 304 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया है। राजधानी में ही 148 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि आज मिले मरीजों में रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा सरगुजा से 7-7, बिलासपुर से 6, कोंडागांव, बीजापुर सुकमा से 4-4, धमतरी बलरामपुर, दतेवाड़ा और अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले हैं।