Breaking: भाजपा सांसद विजय बघेल को कोरोना,जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दुर्ग में मिले 81 केस
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी जरुर दर्ज की गई है, लेकिन कुछ जिले अब भी खासे प्रभावित है। बात करें दुर्ग जिले की तो गुरुवार को सांसद विजय बघेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने बताया है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर रायपुर एम्स में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि जो भी लोग कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर जांच करवाएं। बता दें कि आज दुर्ग जिले से 81 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब भी 1412 एक्टिव केस हैं। आज 1 मरीज की मौत भी हुई है।