बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बना है और वे ही उसका उपयोग करे कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर/जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जशपुर के जयस्तंभ चौक स्थित बैंडमिंटन इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जयस्तंभ चौक स्थित बैंडमिंटन इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम निर्मित किया गया है। जहां अब सिर्फ इस स्टेडियम का उपयोग बैडमिंटन खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ही किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समय निर्धारित कर बच्चों को अभ्यास करने की अनुमति दे।