संविधान दिवस पर याद किए गए बाबासाहब अंबेडकर
/ भिन्न छत्तीसगढ़
भिलाई। 26 नवंबर संविधान दिवस पर सुबह 11 अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में संविधान दिवस समारोह ऑल इंडिया एससी एसटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतिमा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील रामटेके की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष बालेश्वर चौरे, बौद्ध महासभा अध्यक्ष नरेंद्र खोबरागड़े, महासचिव संतोष भीमते, समता सैनिक दल प्रदेश अध्यक्ष आनंद रामटेके, संत रविदास समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष बाला कोलते, आरपीआई नेता राजू गोडबोले थे। इस अवसर पर कोसा नगर, शारदा पारा, वैकुंठ नगर, खुर्सीपार एवं अंचल के नगरों से रैली आकर बाबासाहेब अंबेडकर की विशाल आदम कद कास्य प्रतिमा पर एकत्रित हुई। यहां बाबासाहब को नमन किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव आरएस चौहान ने रैली का स्वागत किया। प्रमुख पदाधिकारियों में अजय रामटेके, नालंदा रामटेके, बीआर ऊके, शिवदास रामटेके, प्राची चौहान, सरोज बोरकर, प्रतिभा खोबरागडे आदि थे। बौद्ध कल्याण समिति से नितेश सोनटके, शैलेंद्र मेश्राम, नरेंद्र शिंदे, दिग्विजय मेश्राम, बीआर भालेकर आदि उपस्थित थे।