रायपुर जिले में दो और कंटेनमेंट जोन की घोषणा, आदेश जारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। नगर निगम रायपुर अंतर्गत आईटीबीपी कैम्प आमासिवनी,थाना विधानसभा क्षेत्र में मिले 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व,पश्चिम,उत्तर और दक्षिण सभी दिशाओं में आईटीबीपी कैम्प आमासिवनी के बाउंड्रीवाल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसी तरह अयोध्या नगर, चंगोरा भाटा क्षेत्र (थाना डीडी नगर क्षेत्र) में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने उत्तर-पूर्व में रोड जंक्शन,दक्षिण-पश्चिम में सांस्कृतिक भवन के बाजू गली (प्रवेश द्वार),दक्षिण-पूर्व में तिराहा रास्ता को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रखा है। दोनों कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल 1 द्वार होगा। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से पास जारी करा इंसीडेंट कमांडर को सूचित करना होगा। अयोध्या नगर कंटेनमेंट एरिया की आदेश कॉपी आईटीबीपी कैम्प कंटेनमेंट एरिया की आदेश कॉपी