धान के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों से किसानों की आमदनी में हो रही है इजाफा
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बीजापुर। जिले के पापनपाल निवासी कृषक पागे सम्मा पूरी तन्मयता के साथ कृषि कार्य में लगे हुए हैं। उनकी मेहनत और लगन के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाएं इन्हे सफल कृषक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इससे कृषक पागे सम्मा अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी करने के साथ एक बेहतर जीवन स्तर जी रहा है। कृषक पागे बताते हैं कि उनके पास 5 एकड़ कृषि भूमि है। जिस पर धान की खेती करता है। उसके अतिरिक्त एक एकड़ कृषि भूमि पर उद्यानिकी फसल लेता है। इस एक एकड़ भूमि पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आजीविका को बढ़ाया है। कृषि विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उन्नत कृषि कर रहा है। पागे ने बताया कि सबसे पहले तो मुझे आत्मा योजनातंर्गत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान भ्रमण भी कराया गया।
इससे मैं उद्यानिकी फसल लेने के लिये प्रोत्साहित हुआ फिर मेरे खेत में एक एकड़ कृषि भूमि को शासकीय योजनाओं के तहत् तार फेंसिंग किया गया,जिससे मेरा खेत जानवरों की चराई से सुरक्षित है। उद्यानिकी विभाग द्वारा मेरे खेत में बोर कराया गया। इसके बाद मुझे कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्नत बीज प्रदान किया गया,और अभी हाल ही मेरे कृषि कार्य को देखते हुए बेहतर सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर भी प्रदान किया गया है। इस तरह प्रशासन द्वारा कृषि को बढ़ावा देने एवं मुझे प्रोत्साहित करने विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिससे आजीविका को बढ़ाया हॅू और अपने जीवन स्तर में काफी सुधार किया हूॅ।