Video: सामूहिक नलकूप खनन के नाम पर किसानों से कृषि विभाग ने जमा कराई अधिक राशि
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कोंडागाँव। केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के उत्थान एवं समृद्धि के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। दूसरी ओर जिम्मेदार विभाग के ही कुछ लोग शासन की मंशा में बाधा बनकर किसानों से अधिक राशि ले रहे हैं। ऐसा ही कोंडागाँव में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किसानों से बड़े पैमाने पर अधिक पैसे लेने का मामला सामने आया है। मामला जिले के कोंडागांव ब्लॉक के कोकोड़ी ग्राम का है, जहां 16 किसानों के खेतों में सामूहिक नलकूप खनन कृषि विभाग द्वारा मार्च 2020 में किया गया था। नलकूप खनन के लिए एलडब्लूई योजना से 67 हजार, किसान समृद्धि योजना तहत 63 हजार तथा कृषक अंश राशि 20 हजार रुपए प्रावधान तय किया गया था। मगर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषक अंश राशि 20 हजार रुपये की जगह प्रत्येक किसानों से 37-37 हजार रुपए जमा कराए। बस यहीं नहीं कृषि विभाग द्वारा सोलह किसानों के खेतों में नलकूप खनन तो किया परन्तु कई ऐसे किसान हैं जिनके खेतों में संतोषप्रद पानी नहीं निकल रहा है। न किसानों को पंप के लिए सपोर्ट तार दिया गया और न केबल तार, किसान स्वयं के पैसे से खरीद कर स्वयं के लिए व्यवस्था किये। किसान फोहड़ू, लखेश्वर, रायधर सहित अनेक किसानों ने बताया कि आरईओ सभी से 37 हजार रुपये लिया है। ज्यादा ली गई कृषक अंश राशि को आरईओ व शाखा प्रभारी ने 7 दिवस में वापस करने किसानों को आश्वस्त किया था, मगर आज की तारीख में 11 माह बीतने के बाद भी राशि वापस नहीं की गई है। भोले-भाले आदिवासी किसानों को नलकूप खनन में सब्सिडी के नाम पर मोटी रकम ली गई। किसान रायधर ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को बोर से पानी नहीं निकलने की लिखित शिकायत भी की है।