Video: मेडिकल और किराना दुकानों के संचालन के लिए दिया जाए अतिरिक्त समय: भसीन
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई के अजय भसीन ने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए समय सीमा के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही मांग की है कि मेडिकल व्यवसायियों के लिए जो समय सीमा दी गई है उसको थोड़ा और बढ़ाया जाए। वही किराना व्यवसाईयों के लिए भसीन ने कहा है कि उन्हें सुबह की पाली में 2 घंटा और अतिरिक्त दिया जाए । इससे जो छोटे और मझोले व्यापारी हैं। उनको राहत मिल सके। वही जो आम जनमानस है। उनके लिए सुबह के समय राशन की और किराना सामान की आवश्यकता ज्यादा पड़ती है । इसीलिए उन्हें सुबह के समय 2 घंटे पहले दिया जाए। इससे आम जनता के साथ व्यापारियों को भी काफी राहत मिलेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भसीन ने कहा है कि भिलाई व्यापारी वर्ग का हमेशा से जिला प्रशासन के लिए सहयोगात्मक रवैया रहा है। लेकिन जिस तरह से 7 बजे के बाद दुकानें खुलने पर सील की कार्रवाई की जाएगी। इसका विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि पहले व्यापारियों को समझाइश दी जाए अगर बार-बार वही दोहराता है तो सीलबंद की कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि इस मांग को जिला प्रशासन संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें तो व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी।