बगैर सुनवाई का अवसर दिए हुई कार्यवाही,लोकतंत्र का काला दिन : भगवानू नायक
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। जेसीसीजे प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा है कि दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को छतीसगढ़ में लोकतंत्र का काला दिन के रूप में जाना जाएगा। भगवानू का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के एक मात्र मरवाही विधासभा में होने वाले उपचुनाव में जोगी परिवार को रोकने सत्ता का दुरुपयोग किया गया। नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए पहले स्व. अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित किया गया। अब बिना किसी सुनवाई का अवसर दिए अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया है। साथ ही नामांकन रद्द किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।