देश में एक दिन में कोरोना के 97894 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 82 हजार से अधिक स्वस्थ
/ भिन्न नई दिल्ली
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 97,894 नए मामले सामने आए और 1,132 लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 97,894 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 51,18,254 हो गया। इस अवधि में 1,132 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 83,198 हाे गई तथा 82,719 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 40,25,080 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,043 बढ़कर 10,09,976 हो गए हैं। देश में सक्रिय मामले 19.73 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।