कांकेर जिले में आज मिले 74 नए कोरोना संक्रमित
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। जिले में गुुरुवार को कोरोना के 74 नए मामले सामने आए हैं। इसमें शहर में 12 तो ग्रामीण क्षेत्र में 62 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। जिले में कोरोना के आये आंकड़े के अुनसार कांकेर में 16, अन्तागढ़ में 2, भानुप्रतापपुर में 15, चारामा में 6, दुर्गुकोंदल में 9, नरहरपुर में 13, कोयलीबेड़ा में 13 कोरोना संक्रमितों की पहचान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कई गई है। वहीं शहर के श्रीरामनगर 2, आदर्श नगर से 1, पुलिस लाइन से 2, सिंगारभाठ से 7 व कांकेर के ग्रामीण क्षेत्र से 4 कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान हुई है। इस तरह से कांकेर जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4048 है।