रायपुर जिले में अब तक 648.8 मिमी औसत वर्षा
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। चालू मानसून सत्र के दौरान रायपुर जिले में एक जून से अब तक कुल 648.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस रायपुर तहसील में 11.3 मिमी, अभनपुर में 47 मिमी, आंरग में 4.4 मिमी और तिल्दा में 1 मिमी वर्षा हुुई हैं। अब तक रायपुर तहसील में 650.3 मिमी, आरंग में 880.4 मिमी, अभनपुर में 608.5 मिमी और तिल्दा तहसील में 456 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।