कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण के मिले 64 नए मामले,शहर में मिला मात्र एक
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 64 मामले सामने आए हैं,जिसमें शहर से 1 तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 63 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार केर जिले में कुल 64 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें कांकेर शहर के शीतलतापारा वार्ड से 1 व कांकेर विकासखण्ड में 1, अन्तागढ़ में 1, भानुप्रतापपुर 12, चारामा में 15, दुर्गुकोंदल में 18, नरहरपुर में 14, कोयलीबेड़ा में 2 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।