6 जोड़ी पूजा स्पेशल गाड़ियों की सुविधा में विस्तार, देखिए विस्तृत जानकारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। त्यौहारों के दौरान रेलवे प्रशासन ने विभिन्न पूजा स्पेशल गाड़ियों की सुविधा 30 नवंबर तक दी थी। यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने व गुजरने वाली 6 जोड़ी गाड़ियों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है। ये सभी गाड़ियां पूर्णतया आरक्षित है। जनरल कोच के लिए भी सेकंड सीटिंग का आरक्षण किया जा रहा है।
गाड़ियों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :
1- 02251 / 02252 यशवंतपुर–कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 27 दिसम्बर तक किया गया है । अब यह गाड़ी यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 4 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक। कोरबा से प्रत्येक रविवार को 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगी ।
2- 02880 / 02879 भुवनेश्वर–एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 2 जनवरी तक किया गया है। अब यह गाड़ी भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 3 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक। एलटीटी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 5 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलेगी।
3, 02866 / 02865 पुरी–एलटीटी-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 दिसम्बर तक किया गया है। अब यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक मंगलवार को 1 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक। एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को 3 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगी।
4- 02827 / 02828 पुरी–सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसम्बर तक किया गया है। अब यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक रविवार को 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक। सूरत से प्रत्येक मंगलवार को 8 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2020 तक चलेगी।
5, 02887 / 02888 विशाखापट्नम–निज़ामुद्दीन-विशाखापट्नम पूजा स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 5 दिन) के परिचालन का विस्तार 2 जनवरी तक किया गया है। अब यह गाड़ी विशाखापट्नम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक। निज़ामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को 3 दिसम्बर से 02 जनवरी तक चलेगी।
6, 02857 / 02858 विशाखापट्नम-एलटीटी-विशाखापट्नम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसम्बर तक किया गया है। अब यह गाड़ी विशाखापट्नम से प्रत्येक रविवार को 6 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक। एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 8 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2020 तक चलेगी ।