धमतरी जिले में आज 54 संक्रमित की पहचान,15 हुए स्वस्थ
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी। जिले में आज 57 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,साथ ही 15 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। गुरुवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 12, कुरूद ब्लाक से 15 , नगरी से 4, धमतरी शहर से 20 और मगरलोड से 3 संक्रमित मरीज मिले है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 90 हो चुकी है।
धमतरी
धमतरी शहर से मिले संक्रमित में रामबाग से 3, भगवती लॉज के पास से 1, गणेश चौक से 2, बनियापारा से 1, डाकबंगला वार्ड से 1, सुंदरगंज वार्ड से 2, लालबगीचा से 1, विवेकानंद कॉलोनी से 1, बठेना वार्ड से 1, रामपुर वार्ड से 1, महिमासागर वार्ड से 1, अमलतासपुरम से 1, सोरीद से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1, निजी अस्पताल से 1, कर्मा चौक से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
नगरी
नगरी ब्लॉक के नगरी से 3 ,कोरेमोडा से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।
कुरुद
कुरूद ब्लॉक के भखारा से 2, दर्रा से 1, कुरूद से 2, मुरा से 2, नारी से 1,सनसिटी से 1, गोराचौक सिलदीप से 1, अंवरी से 1, कचना से 1, सेमरा बी से 1, कुंडापार से 1, खुरसेंगा से 1 संक्रमित की पहचान हुई है।
मगरलोड
मगरलोड ब्लॉक के मेघा से 1,नवागांव से 1,मगरलोड से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
धमतरी ग्रामीण
गुजरा ब्लॉक की बीएमओ डॉ.वंदना व्यास ने बताया की आज 12 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है,जिसमें बेन्द्रानवागांव से 3, चिकली से 1, देवपुर से 1, निजी अस्पताल से 3, अकालडूंगरी से 1, मरादेव से 2,खपरी से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं| जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 5834 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 552 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 21 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 4 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 15 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 5193 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।