रविवार को कांकेर जिले में मिले कोरोना के 34 नए मरीज
/ भिन्न छत्तीसगढ़
कांकेर। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित के कुल 34 नए मरीजों की पहचान हुई है। आज शहरी क्षेत्र में 6 तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 28 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें कांकेर शहर के बरदेभाटा से 3, अन्नपूर्णापारा से 2, रामनगर से 1 एवं कांकेर ग्रामीण क्षेत्र से 1 पॉजिटिव केस मिले है। वहीं अन्तागढ़ से 5, भानुप्रतापपुर से 5, चारामा से 5, दुर्गुकोंदल से 3, कोयलीबेड़ा से 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी बुलेटिन में की है।