Video: आपस में भिड़े 2 बाइक, 3 की मौत, 3 घायल
/ भिन्न छत्तीसगढ़
महासमुंद। दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। मामला कोतवाली के पास का है। कोतवाली प्रभारी टीआई कुमारी चन्द्राकर ने बताया कि बाइक क्रमांक सीजी 06 डीएच 8515 को केशवा निवासी परदेशी सतनामी चला रहा था। इस बाइक में उसके साथ उसका भांजा वीरेन्द्र सूर्यवंशी और भांजी योगिता सूर्यवंशी सवार थे। तीनों महासमुंद से ग्राम केशवा जा रहे थे। दूसरी बाइक क्रमांक सीजी 04 डीएन 3018 में ग्राम लखौली निवासी विजय बंजारे अपने दो साथियों के साथ सवार था। ये लोग बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहे थे। लभरा सर्किट हाउस के पास दोनों बाइक आपस में भीड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि परदेशी सतनामी और विजय की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।