Breaking: प्रदेश में मिले 1721 नए कोरोना केस,1495 मरीज हुए स्वस्थ, 19 मौतें
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1721 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1495 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 137 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 1358 मरीजों ने होम आइसोलेशन कंप्लीट किया है। 15 मरीजों की मौत आज हुई है। पूर्व की 4 और मौत की जानकारी विभाग को विलंब से आज मिली है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 18561 है। अब तक 2623 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी रात 8 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में मिली है।प्रदेश में दुर्ग जिले से 123, राजनांदगांव से 105, बालोद से 63, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से 30, रायपुर से 199, धमतरी से 49, बलौदाबाजार से 56, महासमुंद से 31, गरियाबंद से 7, बिलासपुर से 102, रायगढ़ से 238, कोरबा से 171, जांजगीर चांपा से 196, मुंगेली से 32, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 6, सरगुजा से 50, कोरिया से 23, सूरजपुर से 23, बलरामपुर से 9, जशपुर से 20, बस्तर से 17, कोंडागांव से 21, दंतेवाड़ा से 40, सुकमा से 11, कांकेर से 27, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 21 और अन्य राज्य से 11 मरीजों की पहचान हुई है। विस्तृत जानकारी के देखें मेडिकल बुलेटिन