आतंकियों से नहीं अपनों से अपनों को बचाने के लिए दिल्ली में अर्धसैनिक बल तैनात, कुछ रास्ते बंद, ये है दिल्ली का दर्द
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। गणतंत्र दिवस में किसान संगठनों के आंदोलन में हुई हिंसा उपद्रव और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां दिल्ली में तैनात की है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कुछ रास्तों को को भी बंद कर दिया है। देव रात लाल किला खाली कराया गया और दिल्ली के सड़कों से ट्रैक्टर हटाये गए। आईटीओ से दीनदयाल उपाध्याय जाने वाली सड़क के अलावा इंडिया गेट की ओर जाने वाले रास्ते समेत कुछ और रास्तों पर आवाजाही नहीं हो पाएगी। दिल्ली में 15 कंपनियों की तैनाती के बाद ऐसा लगने लगा है कि दिल्ली में रहने वाले अपनो को अब अपनों से ही बचाने के लिए सुरक्षा बल तैनात करना पड़ रहा है आतंकियों से बचाने के लिए नहीं।