नारायणपुर में 15 दिन में 107 मिलीमीटर औसत वर्षा
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर/नारायणपुर। बस्तर में सामान्य तिथि से चार दिन पूर्व और संभावित तिथि से एक दिन देर से 11 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इसके बाद से ही बस्तर में अच्छी बरसात हो रही है। मौसम विभाग बस्तर संभाग में अच्छी बरसात की संभावना व्यक्त कर रहा है। नारायणपुर जिले में विगत एक जून से 15 जून तक 107.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा 108.9 मिलीमीटर बरसात नारायणपुर विकासखंड में हुई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर विकासखंड में 108.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं ओरछा विकासखंड में 106.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 103.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी ।