धमतरी में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 50 के पार
/ भिन्न छत्तीसगढ़
धमतरी। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी थी, एक दिन में अधिकतम 8 केस ही सामने आए थे, बुधवार को रिकॉर्ड 10 मरीज सामने आए हैं। इधर स्वास्थ विभाग की टीम पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में दाखिला कराने की कार्यवाही के लिए रवाना हो गयी है। सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झुरानवागांव में 4, सौराबांधा 1, भोथीपार में 2, रांवा 1, मगरलोड में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इनमें ज्यादातर का सैम्पल प्राथमिक सम्पर्क के आधार पर लिया गया था। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 54 हो गयी है।