Sharman Joshi : एकता कपूर की वेब सीरीज में डेब्यू करेंगे शरमन
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
मुंबई। अभिनेता शरमन जोशी के फैंस के लिए खुशखबरी है। अब उनके फैंस शरमन को वेब सीरीज में देख सकेंगे। वे एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें शरमन के साथ आशा नेगी महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहीं है। नई वेब सीरीज का नाम बारिश मूड फॉर सम लव है।
यह सीरीज दो अनजान लोगों की कहानी है, जो अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं। दोनों की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और कई चुनौतियों का सामना करते हैं। इसी बीच दोनों की मुलाकात होती। शरमन ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि डिजिटल स्पेस में अपने डेब्यू के लिए मुझे इससे अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा।
शरमन बहुमुखी अभिनेता है। वे थियेटर और फिल्मों में अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। कई फिल्मों सहित नाटकों में उनका अभियन यादगार रहा है।