रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस सीजन 14 का खिताब
/ एंटरटेनमेंटराष्ट्रीय
मुंबई/रायपुर। इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। बिग बॉस-14 के विनर की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि रुबीना दिलैक ने बिग बॉस सीजन 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है। काफी लोगों कि आशा थी कि यह ट्रॉफी रुबीना ही जीतेंगी। उन सभी के लिए यह बेहद खुशी का न्यूज है। विनिंग ट्रॉफी के साथ विनर रुबीना को 36 लाख की धनराशि भी इनाम के तौर पर दी गई। यह शो 140 दिनों तक चला। इसके टॉप 5 फाइनलिस्ट में रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अली गोनी और राखी सावंत शामिल थे। बाकी के फाइनलिस्ट को मात देकर रूबीना ने यह ट्रॉफी जीत ली।